LDC Full Form in Hindi | LDC क्या है? (पूरी जानकारी)

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपको जल्दी से जल्दी एक नौकरी प्राप्त करके अपना खर्चा स्वय उठाना है तो आपको एलडीसी (Lower Division Clerk) की तैयारी करनी चाहिए LDC की तैयारी करके आप जल्दी से जल्दी एक आसान सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे काम कर सकते हैं।

चलिए हम LDC के बारे में जानते हैं हम यहां पर जानेंगे कि LDC Kya Hai? LDC Full Form क्या है? तथा LDC की Salary, LDC को कितने समय तक काम करना होता है, तथा LDC को क्या काम करना होता है इन सभी बातों को हम यहां विस्तार से जानेंगे।

हम यहां पर LDC के बारे में आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे –

LDC clerk kya Hota hai, Lower division clerk in Hindi, LDC full form in Hindi, LDC salary, LDC meaning in Hindi, LDC qualification, LDC salary in India, LDC exam pattern or syllabus, LDC work in India, LDC highest salary, LDC Starting Salary, LDC Vacancy News.

LDC Full Form | LDC Kya Hai

एलडीसी का पूरा नाम (Lower Division Clerk) लोअर डिविजन क्लर्क होता है, राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार इन एलडीसी LDC (Lower Division Clerk) की परीक्षा का आयोजन करवाती है उसी प्रकार राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के कुछ भाग UDC (Upper Division Clerk) की परीक्षा का आयोजन करवाती है, तथा office में काम करने वाले बड़े बाबू की नियुक्ति की जाती है।

LDC की परीक्षा आप कक्षा 12 को उत्तीर्ण करने के बाद दे सकते हैं, कक्षा 12 के बाद एलडीसी की परीक्षा में बैठ सकते हैं और LDC के लिए परीक्षा दे सकते हैं।

LDC Salary

एक LCD नियुक्त उम्मीदवार की सैलरी ₹9,200 से ₹20,201 के आस-पास मिलती है, इसके साथ ही ₹1900 की Grade Pay भी मिलती है, जो कई प्रकार से दिए जाते हैं जैसे मकान किराया भत्ता(HRA), महंगाई भत्ता(DA), इस प्रकार देखें तो एक LDC (Lower Division Clerk) की salary तो अच्छी होती है।

LDC (Lower Division Clerk) की Salary कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि आप कहां रहते हैं तथा आप कहां पर नौकरी करते हैं तथा इन चीजों को विशेष ध्यान में रखकर आपको सरकारी भत्ता तथा Salary मिलती है सरकारी भत्ता तथा Salary को मिलाकर लगभग ₹21000 से ₹26000 प्रति माह तक एक LDC की Salary हो सकती है।

LDC Exam Eligibility | LDC परीक्षा योग्यता

अगर आप LDC (Lower division clerk) की परीक्षा देना चाहते है तो उससे पहले आपको इसकी exam देने की conditions को qualify करना होगी जिसके लिए आपके पास कुछ योग्यता भी होनी चाहिए, उस योग्यता के अनुसार ही आप एलडीसी की परीक्षा में बैठ सकते हैं –

Nationality

आपको LDC की परीक्षा में बैठने के लिए एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

Education Qualification

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी Board (CBSE, RBSE) से आपके कम से कम 45% अंकों के साथ कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए उसके बाद आप LDC के लिए परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

Aptitude

LDC परीक्षा में आपको कुछ Aptitude के प्रश्न पूछे जाएंगे इसलिए आपको अपना Verbal Aptitude पर ध्यान देना होगा जो कि आज के समय में बहुत ही जरूरी है।

Computer Course

आपका Computer Course में 3 या 6 महीने का Course किया होना चाहिए यानि की Computer Diploma certificate होना चाहिए साथ ही में computer पर typing speed होनी चाहिए।

आपका कम से कम RSCIT का Course Complete होना चाहिए या आप RSCFA का Course भी कर सकते हैं जिससे यह प्रमाणित हो कि आप कंप्यूटर को अच्छे से चला सकते हैं और उस पर काम कर सकते हैं।

Age Qualification

LDC की Exam देने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष होनी चाहिए और इसके अलावा जो Candidate अन्य category OBC, PH, UR, SC, ST से आते है, उनको आयु में कुछ छुट भी दी जाती है।

LDC Ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप LDC की तैयारी करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता दे जिनका आपको ध्यान रखना है इन को ध्यान में रखकर अगर आप LDC की तैयारी करते हैं तो आप पहली बार में ही LDC में Select होने के लिए योग्य होंगे –

  • सबसे पहले आपको अपना Syllabus देखना है कि LDC के लिए आप का Syllabus क्या है।
  • उसके बाद आपको अपना Time Table बनाना है कि आपको किस समय से किस समय तक पढ़ना है।
  • आपको कम से कम दिन में 4 से 5 घंटे जरूर पढ़ना है।
  • आपको अपने खुद के Notes बनाने हैं।
  • ध्यान रखें कि आप सुबह के समय पढ़ने की कोशिश करें।
  • आपको हर रोज कम से कम एक घंटा Typing की Practice करनी है।
  • धयान दें कि आप अपने कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान देंगे।
  • आपको हर रोज कम से कम एक Test देना है।
  • आपको कम से कम 3 दिन में एक बड़ा Test जरूर देना है।

LDC Exam की कुछ जरूरी बातें

हम आपको बता दें की LDC की Exam, लगभग सभी State Govt. के अलग अलग Departments जैसे Banks, Schools और बहुत प्रकार के लिए आयोजित की जाती है और इसी के साथ ही Central Govt. के अलग अलग Departments में इस exam का आयोजित किया जाता है।

जो Students, LDC Exam को देने के लिए योग्यता रखते है वहीँ इस Exam को दे सकते है लेकिन उसके लिए इसके Exam Pattern व Syllabus को पढना होगा और यह Exam Pattern और Syllabus आपकी LDC Exam पर depend करता क्योंकि आप LDC की Exam किसके According दे रहें है यानि Central Govt. या फिर State Govt, या आप किस राज्य में एलडीसी की परीक्षा दे रहे हैं उस पर भी पूर्णता एलडीसी का सिलेबस निर्भर करता है।

Conclusion

हम यहां पर LDC परीक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा LDC Full Form के बारे में जाना है, और LDC की Salary तथा LDC परीक्षा के Pattern और Eligibility के बारे में भी बात की।

FAQs (LDC Full Form in Hindi)

LDC की सैलेरी कितनी होती है?

मुख्य रूप से LDC की सैलरी ₹9200 से लेकर ₹21200 तक हो सकती है।

What is full-form LDC?

LDC की Full-Form Lower Division Clerk है।

LDC का काम क्या होता है?

LDC का काम मुख्य रूप से Office के छोटे बड़े काम करना, registration of Dak, maintenance of Section Diary, File Register, File Movement Register, Indexing and Recording, typing, comparing, dispatch, preparation of arrears and other statements इत्यादि काम Lower Division Clerk के होते हैं।

LDC के Notes कहां से मिलेंगे?

आपको अगर LDC के Notes चाहिए तो आप Telegram Study Rajasthan को Join कर सकते हैं जहां पर आप LDC के Notes प्राप्त कर सकते हैं।

    svgImg

    Join Our Whatsapp

    svgImg

    Join Our Telegram

    Leave a Comment