इस article के माध्यम से हमने ABC ID card kya hai? ABC ID card kaise banwaye? ABC Id card kaise download kre? और क्या ABC ID बनवाना अनिवार्य है आदि सभी के बारे में विस्तार से जानेगे।
UGC कि नई 2023 Education Policy के तहत कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपना ABC ID card बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
UGC के अनुसार इस वर्ष कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का ABC card बनवाने हेतु पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस वर्ष से एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपने डॉक्यूमेंट के साथ-साथ अब ABC card की रिसिप्ट भी जमा करनी होगी।
ABC card की रिसिप्ट को जमा करने पर ही छात्र-छात्राओं को कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाएगा। अतः इस वर्ष एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी अपना ABC ID card जरूर बनवा ले।
ABC ID kya hai?
ABC UGC द्वारा जारी की गई एक नई education policy है। इस policy के तहत कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपनी ABC ID बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
ABC ID card एक प्रकार का परिचय पत्र है। जब कोई विद्यार्थी ABC “Academic Bank Of Credits “ में अपना पंजीकरण करवाता है तब उसे विद्यार्थी को एक ABC ID प्राप्त होती है।
इस आईडी में 12 अंको का एक कोड होता है। यह कोड सभी विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग होता है जो की प्रत्येक विद्यार्थी को एक यूनिक आइडेंटी प्रोवाइड करवाता है।
ABC ID में विद्यार्थी की बेसिक जानकारी मौजूद होती है जैसे की विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि और एक एबीसी आईडी नंबर होता है। इसके साथ ही ID card पर एक QR code भी शामिल होता है। जिसकी सहायता से विद्यार्थी अपनी ABC प्रोफाइल को एक्सेस कर सकता है।
ABC ID Card Full Form
ABC ID का full form “Academic Bank Of Credits ID” होता है। ABC Id full form –
A – Academic
B – Bank of
C – Credits
ABC ID Card kaise banaye?
ABC ID card बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- ABC ID card बनाने के लिए सबसे पहले आपको www.abc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के Home page पर जाकर student section में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने पर आपको अपना aadhar card number डालकर वेरीफिकेशन करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज कर वेरिफिकेशन को पूरा करना होगा।
- अब आपका ABC card digilocker से आसानी से बन जाएगा।
ABC ID card download kaise kare?
आप अपना digitally बने हुए ABC ID card को digilocker app की सहायता से घर बैठे download कर सकते हैं।
ABC ID card download करने के लिए बस आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे अपना ABC card download कर सकेंगे।
- Card को download करने के लिए सबसे पहले आप digilocker app download कर ले या फिर digilocker की ऑफिशल वेबसाइट को अपने मोबाइल में या फिर pc में open कर ले।
- अब अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर तथा pin डालकर लॉगिन कर ले।
- Login करने के पश्चात Issued document के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ABC ID के सामने download के ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले।
Benefits of ABC ID Card
ABC ID card बनवाने के निम्न फायदे हैं।
- ABC ID card किसी भी विद्यार्थी का Credit बताता है।
- ABC ID की मदद से student कभी भी किसी भी college या university में entry या exit ले सकते हैं।
- इस card की मदद से विद्यार्थी को कॉलेज से जुड़ी प्रत्येक जानकारी मिल पाएगी।
- card की सहायता से विद्यार्थी अपना result , class work, lessons आदि सब online check कर पाएंगे।
ABC Id means
ABC Id का मतलब होता है, की students की एक ऐसी ID जिसकी मदद से वह अपने Student Credit को चेक कर सकता है तथा किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एबीसी आईडी दिखाकर entry या Exit ले सकता है।
ABC Id हर एक स्टूडेंट के पास होनी चाहिए, यह विद्यार्थियों को एक बहुत ही सुनहरा मौका मिला है जिससे विद्यार्थी बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं विद्यार्थी अपने परिणाम कक्षा कार्य तथा विषय सूची और syllabus को online ABC Id के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
FAQ (ABC ID Card)
How do I get my ABC ID in DigiLocker?
आप अपने सारे Certificates और कक्षा 10, कक्षा 12, तथा ग्रेजुएशन, की मार्कशीट के साथ-साथ ABC Id को भी DigiLocker में add कर सकते हैं।
What is ABC ID number?
आपको नीचे दिए गए article के माध्यम से ABC ID Account बनाकर अपना ABC ID Number प्राप्त करना होगा।
What is my ABC account?
एक विद्यार्थी के लिए कुछ मूलभूत सुविधाओं को आसान करना तथा उसे यह सुविधा अपने फोन अथवा लैपटॉप पर उपलब्ध करवाना ABC ID Number करता है।
Why is ABC ID necessary?
अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपको जरूर ABC ID बनाना चाहिए इसे आपको बहुत सारी सुविधाएं जैसे अपनी कक्षा का सिलेबस और अन्य जानकारियां अपने फोन पर ही मिल जाएगी।
How many digits is ABC ID?
ABC ID Number में कुल 12 digits होते हैं।
A b c id