Kathodi Tribe of Rajasthan

यह राजस्थान की एक मुख्य जनजाति है, इसकी जनसँख्या 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 4833 हैं।

कथौड़ी लोग उदयपुर जिले की कोटडा, झाडोल, एव सराडा, पंचायत समिति में बसे हुए है।

यह जनजाति समुदाय जगंल से लघु वन उपज जैसे बांस, महुआ, शहद, सफेद मूसली, डोलमा, गोंद, कोयला एकत्र कर और चोरी-छुपे लकड़ियाँ काटकर बेचने तक सीमित हो गया है।

इस जनजाति के लोगों का शैक्षिक एवं आर्थिक जीवन स्तर अत्यधिक निम्न है।

कथौड़ी जंगलों व पहाड़ों में रहने वाली ऐसी जनजाति है, जो स्वभावतः अस्थाई एवं घुमन्तु जीवन जीती रही है।

Kathodi Tribe के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां Click करें -