CDS Full Form (CDS की पूरी जानकारी)

CDS Full Form

यहां पर आप CDS kya hai, CDS full form, CDS syllabus, CDS eligibility, CDS Mental and Physical Eligibility, CDS Exam Pattern, and CDS Subjects के बारे में जानेगे।

CDS Exam UPSE द्वारा conduct कराई जाती है। CDS का exam Indian Military Academy (IMA), Officer Training Academy (OTA), Indian Naval Academy (INA) तथा Indian Air Force Academy (AFA) की recruitment को fulfill करने के लिए conduct कराई जाती है।

यह exam UPSE द्वारा साल में दो बार कराई जाती है। जिसमें से पहला exam (CDS 1) April में तथा दूसरा (CDS 2) September के महीने में कराया जाता है।

CDS को crack करने का सपना सभी का होता है लेकिन इस परीक्षा को बहुत कम ही लोग की clear कर पाते हैं। इस Blog के माध्यम से हम आपको CDS से जुड़ी सारी जानकारी देंगे तथा आप CDS कैसे clear कर सकते हैं इसके बारे में भी बताएंगे।

CDS Full Form

CDS का Full Form होता है –

C – Combined

D – Defence

S – Service

CDS kya hai

CDS का पूरा नाम Combined Defence Service Exam होता है। यह परीक्षा UPSE द्वारा साल में दो बार विभिन्न Officers पदों के लिए कराई जाती है। जिन पदों में Indian Army, Indian Navy, तथा Indian Air Force शामिल है।

CDS exam का notification December अथवा May के महीने में release कराया जाता है तथा इसका exam April तथा September के महीने में conduct कराया जाता है।

CDS exam के लिए आपको graduate होना आवश्यक है। यह exam केवल unmarried graduate ही दे सकते हैं।

यह exam दो भागों में कराया जाता है पहला written Test होता है तथा उसके बाद जो written Test qualify कर लेता है वह interview round के लिए चयनित हो जाता है।

जो भी व्यक्ति इस exam के दोनों rounds को clear कर देता है वह Indian Army, Indian Navy, तथा Indian Air Force में से किसी भी चुने हुए में Officer पद हेतु नियुक्त हो जाता है।

CDS exam Age Limit

अगर आप CDS की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको इसमें कई प्रकार से आयु सीमा मिलेगी आप अपने interest के अनुसार अपनी आयु सीमा देख सकते हैं।

Indian Military Academy (IMA)19 – 24 Years
Indian Airforce Academy (AFA)19 – 24 Years
Indian naval academy (INA)19 – 24 Years
Officers’ Training Academy (Women Non-Technical)19 – 25 Years
Officer Training Academy (OTA)19 – 25 Years

अगर आप Indian military academy में जाना चाहते हैं तो आपकी आयु सीमा 19 से 24 साल के मध्य होनी चाहिए। तथा Indian Airforce academy में जाना चाहते हैं तो भी 19 से 24 साल और Indian naval academy में भी 19 से 24 साल आयु सीमा रहेगी।

अगर आप officer training academy में जाना चाहते हैं तो आपकी आयु सीमा 19 से 25 वर्ष के बीच रहनी चाहिए तभी आप officer training academy OTA में जा सकते हैं।

CDS Exam Eligibility

अगर आप CDS की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो CDS में हर क्षेत्र के लिए Eligibility अलग अलग होगी।

जिस प्रकार आप Indian Military Academy के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास कम से कम एक bachelor degree होना अनिवार्य है।

अगर आप Indian Navel Academy के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास Bachelor of Technology and bachelor of engineering degree अनिवार्य है।

इसी प्रकार आप अपने interest के अनुसार इस table में देख सकते हैं और अपनी eligibility criteria को निर्धारित कर सकते हैं।

Indian Military Academy (IMA)Bechlors degree from any recognized University(B.A,BSc,B.com)
Officers’ Training Academy (OTA)Bachelor’s in Engineering from a recognized University(BE/B.Tech)
Indian Naval Academy (INA)Bachelor’s in Engineering from a recognized University(BE/B.Tech)
Air Force Academy (AFA)Graduation (with Physics and Mathematics in Class 12) or Bachelor’s of Engineering

CDS Physical and Medical eligibility

CDS exam देने के लिए आपको Physical और Medical रूप से fit होना चाहिए और किसी भी बीमारी/अक्षमता से मुक्त होना चाहिए। आपकी आंखें स्वस्थ होनी चाहिए तथा आपकी body पर कोई भी tatoo नहीं होना चाहिए।

  1. कमज़ोर संवैधानिक, Physically disabled या कम वज़न का नहीं होना चाहिए। Candidate overweight नहीं होना चाहिए।
  2. Candidate mentally distrubed या मिर्गी से पीड़ित नहीं होना चाहिए।
  3. CDS के लिए male candidates की न्यूनतम height 157.5 cm है (INA के लिए 157 cm और AFA के लिए 162.5 cm)।
  4. Female Candidate के लिए न्यूनतम CDS height 152 cm है। हालाँकि, सभी प्रकार के छूट/अपवाद के बाद सभी प्रविष्टियों के लिए न्यूनतम height 148 cm है।
  5. Male candidates के लिए, छाती अच्छी तरह से विकसित होनी चाहिए।
  6. Candidates का Body Mass Index (BOI) 25 से कम होना चाहिए।

CDS Exam Syllabus (Subjects)

 CDS Exam में मुख्य रूप से 3 से विषय प्रश्न पूछे जाते हैं जो 3 विषय आपको CDS Exam की तैयारी के लिए पढ़ने होंगे –

CDS Exam Subjects

 CDS Exam की तैयारी के लिए आपको General Knowledge, English, और Mathematics की तैयारी करनी होगी। अगर आप OTA के लिए apply करते हैं तो आपको Mathematics की जरूरत नहीं होगी।

CDS Exam qualify करने के लिए आपकी General Knowledge तथा vocabulary अच्छी होनी चाहिए।

अगर आपने IMA, INA, AFA के लिए apply किया है तो आपका exam 3 भागों में होगा जिसमें से English, General Knowledge, और Mathematics प्रत्येक 100 marks का 2-2 hr के लिए होगा।

और अगर आपने OTA के लिए apply किया है तो आपका exam 2 भागों में होगा जिसमें से English, General Knowledge प्रत्येक 100 marks ki 2-2 hr के लिए होगा।

CDS Exam Pattern

  1. Indian Military Academy (IMA), Officer Training Academy (OTA), Indian Naval Academy (INA) तथा Indian Air Force Academy (AFA) exam pattern
SUBJECTSMARKSDURATION
General Knowledge100 marks2 hours
English100 marks2 hours
Mathematics100 marks2 hours
SSB Interview300 marks5 days

2. Officer’s Training Academy (OTA) exam pattern

SUBJECTSMARKSDURATION
General Knowledge100 marks2 hours
English100 marks2 hours
SSB Interview300 marks5 days

कुछ और महत्वपूर्ण Articles –

10th Ke Baad Kya Kare (पूरी जानकारी)

RPSC Full Form (पूरी जानकारी)

SHO Full Form in Hindi (SHO की पूरी जानकारी)


Final Words (CDS Kya Hai?)

यहां हमने जाना कि CDS Kya Hai, और आप CDS की परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं, हमने यहां पर CDS exam pattern तथा CDS Syllabus के बारे में भी बात की।

हमने यहां पर CDS के लिए शारीरिक तथा मानसिक eligibility के बारे में जाना और cds की परीक्षा देने के लिए न्यूनतम आयु तथा अधिकतम आयु पर भी विस्तार से चर्चा की।

FAQs (CDS Full Form)

Nationality Criteria for CDS exam?

CDS परीक्षा के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए, भूटान या नेपाल का नागरिक भी apply कर सकता है। 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

CDS exam साल में कितने बार होता है?

CDS exam UPSE द्वारा साल में दो बार विभिन्न Officers पदों के लिए कराई जाती है।

CDS exam किस के लिए होता है?

CDS का exam Indian Military Academy (IMA), Officer Training Academy (OTA), Indian Naval Academy (INA) तथा Indian Air Force Academy (AFA) की recruitment को fulfill करने के लिए conduct कराई जाती है।

CDS eligibility for females?

CDS exam में female candidate केवल OTA के लिए ही eligible होती है। OTA में female candidate की आयु सीमा 19 से 25 वर्ष तक की होती है तथा आपको unmarried होना चाहिए।

How many attempts are there for CDS?

CDS आप unlimited times दे सकते है जब तक आपकी आयु हो और आप eligible हो।

Which post is given after clearing CDS?

Indian Armed Force में अफसर की शुरुआत Lieutenant (Army), Sub Lieutenant (Navy), Flying Officer (Air Force) केrank से होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top