Rajasthan Cooperative Bank Vacancy 2023 | Notification, Exam date (Full Detail)

Rajasthan State Cooperative Bank Job 2023

Rajasthan Cooperative Bank Job 2023 का Official Notification आ चुका है। इस article में हम जानेंगे की Rajasthan State Corporative Bank Job post क्या है और हम इस post के लिए कैसे apply कर सकते हैं।

Rajasthan State Cooperative Board ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और बैंकिंग सहायक के 635 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद राज्य के विभिन्न सहकारी बैंकों में हैं। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की website पर online आवेदन कर सकते हैं।

Name of the organizationRajasthan State Corporative Board (RAJCRB)
PostSenior Manager, Manager, Computer Programmer, Banking Assistant
Vacancies635
LocationRajasthan
Notification date6 Oct 2023
Starting date for apply18 Oct 2023
Last date to apply17 Nov 2023
Exam date Notify later
Age Limit18 to 40 years
Official website
Official Contact Number0141-2710072

Rajasthan Cooperative Bank Job 2023 कि बैंक असिस्टेंट (Bank assistant) भर्ती इस वर्ष बिना CET exam के होने वाली है।

Rajasthan सरकार ने वर्ष 2023 में bank assistant की ऐसी भर्ती निकली है जिसमें CET exam आवश्यक नहीं है। इसका मतलब अगर आपका CET exam clear नहीं है तब भी आप इस exam के लिए eligible होंगे।

S.No.Name of the PostNo. of Post
(Non-TSP area)
No. of Post
(TSP area)
No. of Post
(Baran Sahariya)
Total Post
1.Senior Manager01000001
2.Manager81070189
3.Computer Programmer05000005
4.Banking Assistant4943511540
Total5814212635

Rajasthan Cooperative Bank Job 2023: Age Limit

Rajasthan State Cooperative Board ने इस exam के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तक की रखी है।

राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़े वर्ग / अति पिछड़े वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़े वर्ग / अति पिछड़े वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

Rajasthan State Cooperative Bank Job 2023: How to apply

  • इच्छुक candidates Rajasthan State Corporative Board (RAJCRB) की official website पर जाएं।
  • Website पर जाकर ‘भर्ती विज्ञापन सेक्शन’ पर click करें।
  • ‘ऑनलाइन आवेदन’ पर clcik करें।
  • ऑनलाइन रजिस्टर करें और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • इसके बाद आपने important Documents upload करें, शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें।
  • इसके बाद आपके पास registered phone no या email पर successfully registered का massage आ जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top