Rajasthan Election 2023 (किसका बना हुआ है माहौल)

आप सभी को पता ही है की राजस्थान में चुनाव का समय आ चुका है और चुनाव अभी के समय में उम्मीदवारों तथा कार्यकर्ताओं की हालत खराब किए हुए हैं।

अभी तक यह तो बिल्कुल नहीं कहा जा सकता की जीत किसकी होगी लेकिन जब हम ग्रामीण स्तर पर निकलते हैं तो देखा जाता है की कुछ लोगों में अशोक गहलोत या कांग्रेस के लिए बहुत सम्मान और कुछ जगहों पर उनके लिए रोष भी भरा हुआ है।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के बड़े उम्मीदवार वसुंधरा राजे के बारे में उत्तरी चर्चा नहीं हो रही है क्योंकि वह पिछले 5 वर्ष में ज्यादा खबरों में नहीं दिखाई दी।

लेकिन जैसे ही चुनावी समय आया सभी उम्मीदवार मैदान में आकर एक दूसरे पर बयान बाजी तथा आप प्रतिरूप करने लगे और जनता के मध्य अपनी अच्छी छवि बनाने का प्रयास करने लगे।

Rajasthan Election 2023

यह बिल्कुल भी नहीं बताया जा सकता की राजस्थान में इस बार मुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की आज के समय में संपूर्ण चुनावी माहौल युवा शक्ति पर टिका हुआ है।

जो भी उम्मीदवार युवा शक्ति के लिए काम करेगा तथा मुख्य रूप से रोजगार की तरफ ध्यान देगा युवा शक्ति भी उसी का साथ देगी।

Rajasthan Election 2023 के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि अभी मतदान होने में समय है, और मनोविज्ञानिक कारण से देखें तो इंसान दिन में कई बार अपने विचारों को समय के अनुसार बदलता रहता है।

इसलिए यह कहा जाना बहुत ही गलत होगा कि इस बार चुनाव के नतीजे किसके पक्ष में होंगे दोनों ही तरफ बहुत ही योग्य और श्रेष्ठ राजनेता है जिनकी आपस में कोई तुलना नहीं की जा सकती।


अगर आप चुनाव के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं और लगातार चुनाव के बारे में Update लेना चाहते हैं तो हमें Telegram तथा WhatsApp पर Join करें हम आपको चुनाव के बारे में हर एक Update देते रहेंगे।
Telegram Channel
WhatsApp Channel

हम किसी भी प्रकार से किसी राजनीतिक पार्टी अथवा किसी राजनेता का समर्थन नहीं करते हैं, हम निष्पक्ष रूप से आपके समक्ष पारदर्शी खबरे लाने का प्रयास करते हैं, इस लेख के माध्यम से हमने ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के विचारों को प्रदर्शित किया है।


svgImg

Join Our Whatsapp

svgImg

Join Our Telegram

Leave a Comment