UDC full form | UDC क्या है? (पूरी जानकारी)

आपको यहाँ पर UDC Full Form, UDC Kya Hai, upper division clerk, udc meaning in hindi, udc salary in rajasthan, UDC Exam Pattern, udc post, udc clerk full form की पूरी जानकारी मिलेगी।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आप जल्दी से जल्दी एक आसान नौकरी पाना चाहते हैं तो आप भी UDC Naukri, (Upper Division Clerk) अप्पर डिविजन क्लर्क की तैयारी कर सकते हैं।

यह एक बहुत ही आसान सरकारी नौकरी है चलिए UDC और UDC Full Form बारे में विस्तार से बात करते हैं।

आप UDC Naukri किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं और किस प्रकार इसमें कार्य कर सकते हैं और इसकी UDC Salary कितनी होगी तथा इसमें आपको क्या क्या काम और कितने समय तक काम करना होगा यह सभी बातें हम यहां पर जानेंगे।

हम यहां पर आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे –

UDC clerk kya Hota hai, upper division clerk in Hindi, UDC full form in Hindi, UDC salary, UDC meaning in Hindi, UDC qualification, UDC salary in India, UDC exam pattern or syllabus.

UDC full form | UDC Kya Hai

यूडीसी का पूरा नाम (Upper Division Clerk) अप्पर डिविजन क्लर्क होता है जिस प्रकार राज्य सरकार इन तथा केंद्र सरकार है एलडीसी LDC (Lower Division Clerk) की परीक्षा का आयोजन करवाती है उसी प्रकार राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के कुछ भाग UDC (Upper Division Clerk) की परीक्षा का आयोजन करवाती है, तथा office में काम करने वाले बड़े बाबू की नियुक्ति की जाती है।

UDC Full Form –

  • U – Upper
  • D – Division
  • C – Clerk

LDC की परीक्षा आप कक्षा 10 तथा कक्षा 12 को उत्तीर्ण करने के बाद दे सकते हैं उसी प्रकार आप अपनी स्नातक स्तर या Graduation Complete करने के बाद UDC अप्पर डिविजन क्लर्क (Upper Division Clerk) की परीक्षा दे सकते हैं।

UDC Salary

LDC तथा UDC की सैलरी का बहुत ज्यादा फर्क होता है UDC की न्यूनतम Salary, LDC की अधिकतम Salary से ज्यादा होती है।

2,400 ग्रैड-पे के तहत UDC पद पर कार्यरत कर्मचारी को ₹25,500/- से ₹81,100/- तक प्रतिमाह सैलरी दी जाती है। जिसमें वेतन के साथ अन्य दैनिक भत्ते जैसे महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और ट्रांसपोर्ट एलाउंस (TA) इत्यादि दिए जाते हैं।

केंद्र सरकार के ESIC UDC Salary Structure 2022 के सातवें वेतन आयोग के अनुसार एलडीसी की सैलरी प्रतिमाह 9000 से 20000 तक है।

UDC Exam Qualification | UDC Exam के लिए योग्यता

अगर आप UDC (Upper division clerk) की परीक्षा देना चाहते है तो उससे पहले आपको इसकी exam देने की conditions को qualify करना होगी जिसके लिए आपके पास कुछ योग्यता भी होनी चाहिए जैसे –

Nationality

आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।

Education Qualification

भारत के किसी भी विश्वविध्यालय (University) से आपकी किसी भी स्ट्रीम ( Arts, Science, Commerce) से Graduation Complete होनी चाहिए और साथ ही में आपकी Graduation में कम से कम 50 प्रतिशत marks होने चाहिए।

Computer Course

आपका Computer Course में 3 या 6 महीने का Course किया होना चाहिए यानि की Computer Diploma certificate होना चाहिए साथ ही में computer पर typing speed होनी चाहिए।

Age Qualification

UDC की Exam देने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष होनी चाहिए और इसके अलावा जो Candidate अन्य category OBC, PH, UR, SC, ST से belong करते है उनको आयु में कुछ छुट भी दी जाती है।

UDC Registration

अगर आप Upper Division Clerk के लिए Apply करना चाहते हैं तो आप Upper Division Clerk की Official Website – https://www.esic.gov.in/ पर जाकर इसके लिए Apply कर सकते हैं।

Upper Division Clerk job पर apply करने के लिए SC/ST/PWD/Departmental Candidates की fees ₹500 है और Female Candidates, और Ex-Servicemen के लिए Rs. 250/- fee है।

UDC Exam Pattern

S.N.SubjectNo. of QuestionsMax. Marks
1.General Intelligence and Reasoning2550
2.General Awareness2550
3.Quantitative Aptitude2550
4.English Comprehension2550
Total 100200

UDC Exam की कुछ जरूरी बातें

हम आपको बता दें की UDC की Exam, Central Govt. के अलग अलग Departments जैसे SSC के द्वारा आयोजित की जाती है और इसी के साथ ही State Govt. के अलग अलग Departments में इस exam का आयोजित किया जाता है।

जो Students, UDC Exam को देने के लिए योग्यता रखते है वहीँ इस Exam को दे सकते है लेकिन उसके लिए इसके Exam Pattern व Syllabus को पढना होगा और यह Exam Pattern और Syllabus आपकी UDC Exam पर depend करता क्योंकि आप UDC की Exam किसके According दे रहें है यानि Central Govt. या फिर State Govt.

Conclusion

यहां पर UDC full form के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और इसके साथ साथ घूमने जाना की UDC Exam क्या होता है और UDC Full Form क्या होती है यूजीसी Exam को देने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में भी अपने विस्तार से चर्चा की जैसे कि आपको एक computer course जिसमें यह प्रमाणित होता हो कि आपको अच्छे से Computer Operate करना आता है।

इसके अतिरिक्त हमने UDC Exam के लिए क्या-क्या उम्र के प्रावधान है उनके बारे में भी चर्चा की और UDC Exam की कुछ जरूरी बातें जिनको आप को ध्यान में रखना है उस पर भी विस्तार से चर्चा की है।

FAQs (UDC Full Form in Hindi)

यूडीसी तथा एलडीसी की फुल फॉर्म क्या है?

यूडीसी की फुल फॉर्म – अपर डिवीजन क्लर्क (upper division clerk) तथा एलडीसी की फुल फॉर्म – लोअर डिविजन क्लर्क (lower division clerk) है।

यूडीसी की सैलेरी कितनी होती है?

यूडीसी की सैलरी ₹5200 से लेकर ₹20300 तक होती है और आपको वेतन के साथ अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं जिनके अनुसार यूडीसी की सैलरी ₹25000 प्रति माह तक हो सकती है।

क्या एलडीसी से यूडीसी बन सकते हैं?

अगर आप एलडीसी पद पर कार्यरत हैं तो आपको 5 से 7 साल तक कार्य करने के बाद यूडीसी के पद पर पदोन्नत कर दिया जाएगा।

यूडीसी परीक्षा क्या है?

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा भर्ती यूडीसी है जिसका पूरा नाम अप्पर डिविजन क्लर्क है।

क्या यूडीसी के लिए कंप्यूटर कोर्स जरूरी है?

हां, यूडीसी के लिए आपको कंप्यूटर कोर्स करना पड़ेगा आप कोई भी कंप्यूटर कोर्स जैसे आरएससीआईटी कर सकते हैं।

What is the full form of UDC?

UDC Full Form –
U – Upper
D – Division
C – Clerk

What is the salary of UDC?

UDC के पद पर कार्यरत कर्मचारी को ₹25,500/- से ₹81,100/- तक प्रतिमाह सैलरी दी जाती है। इसमें Promotion भी बहुत जल्दी मिलता है।

Is UDC a good post?

हां UDC एक सरकारी नौकरी है, इसलिए इसमें आपका Future Secure है तथा यह है आपको अच्छी Salary भी देती है।

What is the qualification for UDC?

UDC की परीक्षा देने के लिए आपके पास किसी भी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त University से Bacheler Degree होनी चाहिए

Are UDC and Clerk the same?

नहीं Clerk और Upper Division Clerk same नहीं होते है, UDC Clerk से बड़ी post होती है।

svgImg

Join Our Whatsapp

svgImg

Join Our Telegram

Leave a Comment