Patwari Kya Hai | Patwari Salary (पूरी जानकारी)

Patwari Kya Hai

यहां पर हम आपको बहुत ही विस्तार से बताएंगे कि Patwari Kya Hai, Patwari ka kam, Patwari Qualifications, Patwari Exam, Patwari Exam Pattern, Patwari Vacancy, Patwari Salary कितनी होती है।

Patwari राजस्व विभाग का एक अधिकारी होता है। यह ग्राम स्थगित अधिकारी के अंतर्गत काम करते हैं। Patwari के अंतर्गत एक से अधिक गांव होते हैं जिनकी इन्हें देखभाल करनी होती है।

Patwari Kya Hai

Patwari का कार्य गांव की भूमि का ध्यान रखने का होता है। इनका कार्य गांव में उपस्थित प्रत्येक भूमि का record देखना होता है।

Patwari का कार्य गांव में कौन व्यक्ति कितनी जमीन खरीद रहा है या फिर बेच रहा है ये सब check करने का होता है।

Patwari Kaise Bane

Patwari बनने के लिए आपका 12th complete होना चाहिए। और इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त collage से अपने अपनी graduation पुरी कारी होनी चाहिए।

Patwari बनकर आपको तहसील में तहसीलदार के अंतर्गत कार्य करना होता है।

Patwari Qualifications

Patwari के exam को देने के लिए आपको अपनी graduation किसी मान्यता प्राप्त collage से पूरी करनी होगी। इस exam को देने के लिए आप किसी भी subjects (Science, Commerce, Arts) से graduation पूरा कर सकते है।

Graduation के साथ ही Patwari बनने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त Computer course का Certificate होना चाहिए।

Patwari बनने के लिए आप कोई भी 6 महीने वाला या फिर 1 साल वाला Computer course कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आपने graduation ना करते हुए किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा किया हुआ है तो आप तब भी इस exam के लिए eligible होंगे।

Patwari Age limit

Patwari की परीक्षा देने के लिए आपकी minimun आयु 18 वर्ष तथा maximum आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

अगर आप कोई भी Reserved category [OBC, SC/ST] के अंतर्गत आते हैं तो आपको इस exam की आयु सीमा में थोड़ी छूट मिलेगी।

Patwari exam में Rajasthan राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति [SC/ST] और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग [EWS] के पुरुष candidate को 5 वर्ष की आयु छूट दी जाएगी।

सामान्य वर्ग की महिला candidates को 5 वर्ष की आयु छूट मिलेगी। Rajasthan राज्य की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।

Patwari Exam Pattern

Patwari exam 300 marks का होता है। जिसे आपने 3hr में पूरा करना होता है। जिसमें General Knowledge, Reasoning, General Awareness, English subjects, Basic Numericals, Basic Computer शामिल होते हैं।

इस परीक्षा में 0.33 marks की negative marking भी होती है। इसका मतलब यदि आपके 3 प्रश्न गलत है तो इस पर आपका 1 mark cut हो जाएगा।

SubjectsNo. of QuestionsMarks
General Knowledge & Current Affairs3876
English & Hindi2244
History, Geography & Political Science3060
Reasoning & Basic Numericals4590
Computer1530
Total150300

Mode of the examinationOnline (Computer-Based)
Total Marks300 marks
Types of questionsObjective-typed questions (MCQs)
Section of the paper5 sections
Number of questions150 questions
Patwari Kya Hai

Patwari exam notifications

राजस्थान पटवारी भर्ती का notification प्रत्येक वर्ष RSMSSB द्वारा जारी किया जाएगा।

Patwari Salary

Pay GradeRs. 24,000/
BasicRs. 20,800/
Hard Duty AllowanceRs. 1500/
SalaryRs. 26,400/
In-Hand SalaryRs. 24,300/
Patwari ki Salary kitni hoti hai

Final Words

यहां पर हमने आपको बहुत ही विस्तार से बताया है, कि Patwari Kya Hai, Patwari ka kam, Patwari Qualifications, Patwari Exam, Patwari Exam Pattern, Patwari Vacancy, Patwari Salary कितनी होती है।

हमने यहां पर आपको पटवारी के बारे में पूरी जानकारी दी है और बताया है कि पटवारी का एग्जाम कैसे होता है किस प्रकार होता है और पटवारी एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए तथा पटवारी एग्जाम पैटर्न क्या होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top