Bank PO Kya Hai (पूरी जानकारी)

Bank PO Kya Hai

आज हम यहाँ आपको बतायेगे कि Bank PO Kya Hai, Bank PO Syllabus, Bank PO Full Form, Bank PO Qualifications और Bank PO ki teyari kaise kare.

अगर आप Banking sector में carrer बनना चाहते हैं। या फिर आप bank में officer बनना चाहते हैं तो आप Bank PO का exam को देकर बन सकते हैं।

Probationary Officer (bank PO) carrer बनाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।

Banking sector India का सबसे तेजी से grow करने वाला sector है। जिसका भारत की economy में भी बहुत बड़ा role होता है।

Bank PO full form

Bank PO का full form Probationary Officer होता है। इसे Assistant Manager भी कहते हैं।

  • P – Probationary
  • O – Officer

Bank PO Kaise Bane

Bank PO बनने के लिए सबसे पहले आपको IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) का online form को fill करना होगा।

IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) का कार्य India के सभी banks, public scetor banks और private sector banks के exam को conduct करना होता है।

IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) साल में mainly चार exam conduact करवाता है। जिसमे Bank clerk, Bank PO, RRB Office Assistant, RRB officer शामिल होते हैं।

Bank PO आप दो तरीके से बन सकते हैं एक IBPS के माध्यम से और दूसरा SBI के माध्यम से PO बन सकते है। दोनों की vaccanies अलग अलग समय में निकलती है।

IBPS साल में एक बार Bank PO का exam conduct करवाता है।

Bank PO Qualifications

Bank PO के exam को देने के लिए आपको अपनी graduation किसी मान्यता प्राप्त collage से पूरी करनी होगी। इस exam को देने के लिए आप किसी भी subjects से graduation पूरा कर सकते है।

Science, Commerce, Arts तीनो ही streams के छात्र – छात्रा इस परीक्षा के लिए eligible होते है।

Bank PO की post के लिए आपको computer की अच्छी knowledge होनी चाहिए क्योंकि Bank PO का कार्य computer से related ही होता है।

Bank PO Age limit

Bank PO की परीक्षा देने के लिए आपकी minimun आयु 20 वर्ष तथा maximum आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

अगर आप Reserved category के अंतर्गत आते हैं तो आपको इस exam की आयु सीमा में थोड़ी छूट मिलेगी।

अगर आप OBC category के अंतर्गत है तो आपको इस परीक्षा के लिए 3 वर्ष की छूट मिलेगी।और वही SC/ST category वाले को 5 वर्ष की छूट PWD को 10 वर्ष की छूट और इसके साथ हे Ex – servicemen को 5 वर्ष तक की आयु में छूट होती है।

Bank PO exam pattern

Bank PO exam तीन भागों में conduct किया जाता है पहली परीक्षा जिसे Prelims कहते हैं यह exam का प्रथम step होता है।

इस परीक्षा में English Language & Comprehensive, Quantitative Aptitude और Logical & Resoning से related question पूछे जाते हैं।

वही परीक्षा का दूसरा भाग Mains कहलाता है। इस परीक्षा के लिए वही candidate eligible होता है जिसने Prelims clear कर लिया हो।

Bank PO का अंतिम round Group Discussion & Interview का होता है। और जो कोई भी इन तीनों exams को clear कर देता है वह Candidate Bank PO बन जाता है।

Name Of the PostBank PO
Mode Of the RegistrationOnline
Registration Notificationbetween July – August
Mode of ExaminationOnline
Parts of exam~Prelims
~Mains
~Interview

यहां पर आपको Bank PO Prelims Exam Pattern पूरे विस्तार से एक Table के माध्यम से समझाया गया है।

Bank PO Exam Pattern Prelims SectionNumber of QuestionsMaximum MarksDuration
English Language & Comprehensive303020 min
Quantitative Aptitude353520 min
Logical & Resoning353520 min
Total1001001 hour

Bank PO के Mains exam के लिए वही candidate eligible होता है जिसने Prelims को clear कर लिया हो।

यहां पर आपको Bank PO Mains Exam Pattern पूरे विस्तार से एक Table के माध्यम से समझाया गया है।

Bank PO Exam Pattern Mains SectionNumber of QuestionsMaximum MarksDuration
English Language354040 min
Resoning Ability & Aptitude456060 min
Data Interpretation & Analysis356045 min
General, Economy, Banking Awareness404035 min
Letter & Eassy Writing22530 min
Total1552003 hr

Bank PO exam notifications

IBPS प्रत्येक वर्ष August के महीने में इस exam के लिए online recruitment करवाता है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने 31 July 2023 को अपनी Official website पर IBPS PO 2023 exam का notification जारी किया है।

IBPS PO exam की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) 23 september, 30 september और 01 october 2023 को आयोजित की जाएगी, और मुख्य परीक्षा (Mains) 5 november 2023 को आयोजित की जाएगी।

Bank PO exam 2023

EventsDates
PO exam notification31 July 2023
PO exam prelims 23 september, 30 september और 01 october 2023
Mains exam5 november 2023
Prelims resultNot declared yet

Bank PO Work

Bank PO का कार्य bank के प्रबंधन और ग्राहक सेवा से जुड़े सभी कामों की जिम्मेदारी लेना होता है। उसे bank के जुड़ी सभी कार्यों का ध्यान रखना होता है।

Bank PO को ग्राहकों से जुड़े मुद्दों और शिकायतों का ध्यान रखना, कर्मचारियों और कामकाज की देखरेख करनी होगी। Bank के पैसे, loan और अन्य मामलों का प्रबंधन करना होगा।


Bank PO Salary

Bank PO की basic salary 36,000/ तक की होती है। Bank PO की Total In-hand salary लगभग 52,630/ रूपये प्रति माह तक होती है।



Final Words

यहां पर हमने आपको Bank PO Kya Hai, Bank PO Syllabus, Bank PO Full Form, Bank PO Qualifications, Bank PO ki teyari kaise kare, और Bank PO Salary के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

अपने यहां जाना की Bank PO क्या होता है, Bank PO का क्या काम होता है तथा Bank PO की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको क्या Syllabus पढ़ना होगा तथा Bank PO Salary कितनी होती है।

FAQs (Bank PO Kya Hai)

बैंक पीओ का काम क्या होता है?

Bank PO का कार्य bank के प्रबंधन और ग्राहक सेवा से जुड़े सभी कामों की जिम्मेदारी लेना होता है। उसे bank के जुड़ी सभी कार्यों का ध्यान रखना होता है।

बैंक में पीओ की सैलरी कितनी होती है?

Bank PO की basic salary 36,000/ तक की होती है। Bank PO की Total In-hand salary लगभग 52,630/ रूपये प्रति माह तक होती है।

बैंक पीओ का एग्जाम कैसे होता है?

बैंक पीओ के लिए तीन चरण में एग्जाम होते हैं सबसे पहले प्री एग्जाम उसके बाद मैन एग्जाम तथा उसके बाद इंटरव्यू या साक्षात्कार भी होता है।

बैंकिंग पीओ में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बैंकिंग पीओ के लिए आपको जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज, एप्टीट्यूड, तथा बैंकिंग के विषय पढ़कर एग्जाम देना होगा।

बैंक पीओ के कितने एग्जाम होते हैं?

बैंक पीओ के लिए तीन चरण में एग्जाम होते हैं सबसे पहले प्री एग्जाम उसके बाद मैन एग्जाम तथा उसके बाद इंटरव्यू या साक्षात्कार भी होता है।

क्या बैंक पीओ के लिए टाइपिंग जरूरी है?

बैंक पीओ की नौकरी के लिए आपको कंप्यूटर संबंधित सारी जानकारी होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top