SSC Stenographer Kya Hai (पूरी जानकारी)

SSC Stenographer kya hai

यहां पर आपको हम Stenographer Kya hai, SSC Stenographer notification, Stenographer exam age limit, Stenographer syllabus, Stenographer salary, Stenographer job profile, Stenographer salary आदि सभी की जानकारी देंगे।

इस blog के माध्यम से हम आपको SSC Stenographer से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

Stenographer एक language है। जिसे Code Language भी कहते हैं। यह exam government ministry organization पद की नियुक्ति के लिए होती है। यह job basically paper work को organize करने के लिए होती है।

अगर आपको SSC Stenographer के बारे में कुछ भी जानना है तो आप इस लेख को विस्तार से पढ़ सकते हैं।

Stenographer Kya hai

Staff Selection Commission (SSC) प्रत्येक वर्ष SSC Stenographer के पद की नियुक्ति के लिए exam करवाता है। यह परीक्षा Stenographer Grade ‘C’ (Group ‘B’ non-Gazetted) तथा Stenographer Grade ‘D’ दो रूप में अलग अलग ministry पदों के लिए होती है।

Stenographer Grade ‘C’ selectives की salary Stenographer Grade ‘D’ में हुए selectives से ज़्यदा होती है।

SSC Stenographer exam 2 stages में conduct कराया जाता है Tier-1 and Tier-2

Tier-1 में basic writtern test होता है, जिसमें General Knowledge, Reasoning, General Awareness, English आदि से related questions आते हैं। और वही Tier-2 में skill test होता है जिसे Coding round भी कहते हैं।

SSC Stenographer Qualifications

SSC Stenographer exam के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त board से 12th पास होना चाहिए। तभी आप SSC Stenographer exam के लिए qualify होंगे।

SSC Stenographer Age limit

यहाँ आपको SSC Stenographer Age limit के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, यहाँ आपको SSC Stenographer Grade C Age limit, और SSC Stenographer Grade D Age limit

Stenographer Grade ‘C’

Stenographer Grade ‘C’ की परीक्षा देने के लिए आपकी minimun आयु 18 वर्ष तथा maximum आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

Stenographer Grade ‘D’

Stenographer Grade ‘D’ की परीक्षा देने के लिए आपकी minimun आयु 18 वर्ष तथा maximum आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए।

SSC Stenographer exam pattern

SSC Stenographer exam 200 marks का होता है। जिसे आपने 2hr में पूरा करना होता है। जिसमें General Knowledge, Reasoning, General Awareness, English subjects शामिल होते हैं।

इस परीक्षा में 0.25 marks की negative marking भी होती है। इसका मतलब यदि आपके 4 प्रश्न गलत है तो इस पर आपका 1 mark cut हो जाएगा।

Mode of the examinationOnline (Computer-Based)
Total Marks200-marks
Types of questionsObjective-typed question (MCQs)
Section of the paper3 sections
Number of questions200 questions

SSC Stenographer Written Exam Pattern CBT

यहां पर आपको SSC Stenographer Written Exam Pattern पूरे विस्तार से एक Table के माध्यम से समझाया गया है।

SSC Stenographer Exam Pattern CBT SectionNumber of QuestionsMaximum Marks
General Knowledge & Awareness5050
General Intelligence & Reasoning5050
English Language & Comprehensive100100
Total200200

SSC Stenographer Skill Test

SSC Stenographer skill test exam में आपकी typing speed check की जाती है इस परीक्षा के दौरान आपको एक audio सुनाई जाती है जिसको सुनकर आपको उसे type करना होता है।

Candidates को 10 min के लिए Hindi और English audio सुनाई जाती है जिसे Group ‘C’ के candidate को 100 words per min की speed से तो वही Group ‘D’ के candidate को 80 words per min की speed से type करने होते हैं।

S.No.Post NameLanguage of Skill TestDuration
1.Stenographer Grade ‘D’English50 min
2.Stenographer Grade ‘D’Hindi65 min
3.Stenographer Grade ‘C’English40 min
4.Stenographer Grade ‘C’Hindi55 min

SSC Stenographer Work

Stenographer का मुख्य कार्य typing का होता है। Stenographer उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी भी बात को सुनकर उसे Computer, Laptop, Typewriter आदि में type करने का कार्य करते है।

Stenographer का कार्य दोनों sectors में private sector और Government sector में होता है।

Stenographer के मुख्यतः ये कार्य होते हैं-

  1. Press Conference briefing
  2. Speech Writing
  3. Helping in Public relations

SSC Stenographer Salary

Stenographer की basic salary 5200 से 20,200 तक की होती है। Stenographer की Total salary लगभग 48,207 रूपये प्रति माह तक होती है।

SSC Stenographer Salary Grade ‘C’Grade ‘D’
Pay Scale9300-34800 5200 – 20200
Pay Band2000 or 4600 (Pay Grade 2) 2400 (Pay Grade 1)
Initial Salary5200 5200
SSC Stenographer salary per monthRs. 50,682Rs. 37,515

यह भी पढ़े – 12th Ke Baad Kya Kare (पूरी जानकारी)

Final Words (SSC Stenographer)

यहां पर हमने आपको Stenographer Kya hai, SSC Stenographer notification, Stenographer exam age limit, Stenographer syllabus, Stenographer salary, Stenographer job profile, Stenographer salary के बारे में पूरी जानकारी दी है।

What is SSC stenographer qualification?

SSC Stenographer exam के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त board से 12th पास होना चाहिए।

क्या एसएससी स्टेनोग्राफर सरकारी नौकरी है?

SSC Stenographer हां यह एक सरकारी नौकरी है, जो केंद्र सरकार द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है।

क्या 12वीं पास स्टेनोग्राफर बन सकता है?

हां अगर आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 उत्तीर्ण है तो आप SSC Stenographer बन सकते हैं।

क्या SSC स्टेनोग्राफर को क्रैक करना आसान है?

अगर आप अच्छे से समझ कर SSC Stenographer की तैयारी करते हैं और इसके सिलेबस को बहुत अच्छे से पढ़ते हैं तो आपके लिए एसएससी स्टेनोग्राफर बनना बहुत आसान है।

Is stenography a good career?

SSC Stenographer एक सरकारी नौकरी है, तो इसके अंदर आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा और यह एक अच्छा career option है।

What is SSC stenographer salary?

Stenographer की basic salary 5200 से 20,200 तक की होती है। Stenographer की Total salary लगभग 48,207 रूपये प्रति माह तक होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top